Mg Comet Ev Price In India लॉन्च, शुरूआती कीमत- ₹ 6.99 – 8.58 लाख; सिंगल चार्ज पर 230 km की रेंज, जानें फीचर्स

MG Comet EV Launched in India: मॉरिस गैरेज मोटर (MG Motor India) इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (MG Comet EV) लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू है और ये एक्स-शोरूम कीमत है. बता दें कि MG की ये सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है. ये टाटा की टियागो (tata tiago) से भी करीब ₹ 6.99 – 8.58 लाख सस्ती है. इसका प्रोडक्शन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है. MG ZS EV के बाद MG की यह दूसरी EV है.

EV लॉन्च, शुरूआती कीमत- ₹ 6.99 – 8.58 लाख

यहां क्लिक करें

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 100 साल पूरे होने पर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल कार पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस सिलसिले में अब Comet EV की नई कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 7.98 लाख रुपए थी. कंपनी ने कॉमेट ईवी पर मोटे तौर पर 1 लाख रुपए घटा दिए हैं.

MG Comet EV

इसके अलावा MG ZS EV की कीमत में भी संशोधन किया है. कंपनी ने ZS EV Executive की कीमत को 18.98 लाख रुपए कर दिया है. कंपनी ने अपने अस्तित्व का एक शतक पूरा करने के बाद ये ऐलान किया और ईवी कार पर डिस्काउंट को जारी किया है. बता दें कि इससे पहले Tata.ev भी अपने कुछ मॉडल्स पर दाम घटा चुकी है.

Shopping Cart