MG Comet EV

MG Comet EV लॉन्च, शुरूआती कीमत- ₹ 6.99 – 8.58 लाख; सिंगल चार्ज पर 230 km की रेंज, जानें फीचर्स

MG Comet EV Launched in India: मॉरिस गैरेज मोटर (MG Motor India) इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट (MG Comet EV) लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू है और ये एक्स-शोरूम कीमत है. बता दें कि MG की ये सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है. ये टाटा की टियागो (tata tiago) से भी करीब ₹ 6.99 – 8.58 लाख सस्ती है. इसका प्रोडक्शन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है. MG ZS EV के बाद MG की यह दूसरी EV है.

EV लॉन्च, शुरूआती कीमत- ₹ 6.99 – 8.58 लाख

यहां क्लिक करें

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 100 साल पूरे होने पर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल कार पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस सिलसिले में अब Comet EV की नई कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 7.98 लाख रुपए थी. कंपनी ने कॉमेट ईवी पर मोटे तौर पर 1 लाख रुपए घटा दिए हैं.

MG Comet EV

इसके अलावा MG ZS EV की कीमत में भी संशोधन किया है. कंपनी ने ZS EV Executive की कीमत को 18.98 लाख रुपए कर दिया है. कंपनी ने अपने अस्तित्व का एक शतक पूरा करने के बाद ये ऐलान किया और ईवी कार पर डिस्काउंट को जारी किया है. बता दें कि इससे पहले Tata.ev भी अपने कुछ मॉडल्स पर दाम घटा चुकी है.

ADAS सेफ्टी… 35Km का माइलेज! जबरदस्त अंदाज में पेश हुई

नई SWIFT 5.99 Lakh ,क़ीमत सिर्फ|

5 कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई कार

कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं. कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है.

MG Comet में मिलेंगे ये फीचर्स
एमजी ने कॉमेट को टॉलबॉय डिजाइन देने की कोशिश की है. इसके फ्रंट में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लैंप्स, रियर में LED टेल लाइट, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा. EV में 12 इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन व्हील दिए हैं.

कार में इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन मिलती है, जिसमें 10.25 इंच की हेड यूनिट और 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है. डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट मिलेगी. वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे

मध्य वर्ग फैमिली के लिए परफेक्ट है मारुति की कार

सिर्फ ₹3.99 लाख रुपए फीचर्स के साथ माइलेज भी है कमाल का |

MG Comet में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन्स

नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं. इसके अलावा कॉमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे.

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं. ₹ 6.99 – 8.58 लाख कॉमेट ईवी में सिंगल मोटर लगाई है, जो कि 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम का पिक टार्क जेनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार को 3.3 kW चार्जर की मदद से आप घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart