Upcoming-7-Seater-Cars-In-India

Upcoming 7-Seater Cars In India : ये हैं देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कीमत 5.53 लाख रुपये माइलेज 30 का, मेंटेनेंस तो बाइक से भी कम, फैमिली हो या बिजनेस ये है परफेक्ट चॉइस

Upcoming 7-Seater Cars In India : 7 सीटर कारें यानि एमपीवी का नाम लेते ही कीमत को लेकर लोग अपने पैर पीछे खींच लेते हैं लेकिन देश में एक ऐसी एमपीवी भी मौजूद है जो किसी बजट कार की कीमत में आपको उपलब्‍ध हो जाएगी.

7 सीटर कार

कीमत कर देगी हैरान

हर कोई अपनी फैमिली के लिए एक ऐसी कार खरीदने का सपना देखता है जिसमें सभी सदस्य एक साथ बैठकर सफर कर सकें. ज्यादातर लोग ऐसे में किसी एमपीवी को लेने के लिए प्लान करते हैं. इसके लिए बजट भी बनाते हैं. लेकिन ज्यादातर एमपीवी की कीमत मिडिल क्लास फैमिली के बजट में नहीं बैठती है. फिर एमपीवी का माइलेज भी काफी कम होता है और इनकी मेंटेनेंस भी भारी भरकम होती है. इसी को देखते हुए ज्यादातर एमपीवी या कहें 7 सीटर कारें केवल अपर मिडिल क्लास लोगों के लिए ही रह जाती हैं. 7 Seater Cars

Cheapest 7 Seater Car

लेकिन एक ऐसी भी 7 सीटर कार देश में मौजूद है जो शानदार माइलेज के साथ ही कम कीमत में आपको उपलब्‍ध. ये कार आपको किसी बजट कार की कीमत में मिल जाएगी. खास बात है कि कार की मेंटेनेंस तो इतनी कम है कि आप इसको किसी बाइक के रखरखाव के खर्च से भी कंपेयर कर सकते हैं. अब सबसे बड़ी बात फैमिली कार होने के साथ ही ये आपके बिजनेस में भी मददगार साबित होगी. अब इतनी खूबियों के साथ आने वाली कार को बनाने वाली कंपनी भी उतनी ही खास है. इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है. यानि कम कीमत, मेंटेनेंस कम, माइलेज ज्यादा और भरोसा पूरा.

किसानों के लिए खुशखबर, 500 बकरियों और 25 बकरा पालन के लिए 50 लाख की

सब्सिडी दी जाएगी, अभी ऑनलाइन आवेदन करे

हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको की. ईको मारुति के पोर्टफोलियो में एक ऐसी कार है जो कमर्शियल के साथ ही प्राइवेट यूज के लिए भी काफी ज्यादा सेल होती है. कार में आपको जरूरत भर के फीचर्स भी दिए जाते हैं. कभी मारुति की टॉप सेलिंग कार रही ओमनी के डिस्कंटिन्यू होने के बाद ईको को इंट्रोड्यूस किया गया था और तभी से लगातार ये कार अपनी एक अलग जगह बनाती आई है. आइये जानते हैं क्यों है ये कार इतनी खास…7 Seater Cars

माइलेज देता है इसका इंजन

ईको में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल पर 79.65 बीएचपी और सीएनजी पर 70.67 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार 5 और 7 सीटर ऑप्‍शन में आपको उपलब्‍ध होती है. 7 Seater Cars in India

7 Seater Cars कार में आपको डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं. वहीं हाल ही में कार को कंपनी ने अपडेट कर इसकी अपहॉल्‍स्ट्री को भी काफी बदल दिया हैं. इसमें आपको डुअल टोन में फैब्रिक सीट्स का ऑप्‍शन मिलता है. अब बात की जाए कार की मेंटेनेंस की तो ये सालाना 4 से 5 हजार रुपये की लागत है. इसको महीने के तौर पर देखा जाए तो ये 500 से 600 रुपये के करीब बैठती है. यानि एक मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस से भी कम

12वीं पास सभी विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री स्कूटी

यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

कीमत कर देगी हैरान Cheapest 7 Seater Car

मारुति सुजुकी ईको के 4 वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है. कार के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 5.27 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 6.53 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगा. 7 Seater Cars in India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart