Vodafone Idea टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea के शेयर में आज 12% की गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी ने एक दिन पहले ही बोर्ड बैठक में ₹45,000 करोड़ की रकम जुटाने के प्लान को मंजूरी दी है. इसके बाद भी ब्रोकरेज फर्म्स इस स्टॉक को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी को अगर 5G रोलआउट करना है तो केवल फंड जुटाने से ही बात नहीं बनेगी.
वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में हालिया बढ़ोतरी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच आई है. अक्टूबर 2023 में, वोडाफोन आइडिया प्रबंधन ने कहा कि प्रमोटरों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता दिसंबर तिमाही में पूरी होनी चाहिए.
वहीं, अब खबर आई है कि मैनेजमेंट से बड़े अधिकारी का इस्तीफा हुआ है. Vodafone Idea ने एक्सचेंज को बताया कि Chief Regulatory Officer P Balaji ने इस्तीफा दे दिया है. बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.