trending

Bank Vs Post Office : 5 साल के लिए 5 लाख की FD कराने पर जानिये कहां जल्दी डबल होगा पैसा

Bank Vs Post Office : बैंकों के अलावा पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स में भी टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) की सुविधा मिलती है. इसमें 1, 2, 3, और 5 साल की अवधि के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करा सकते हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना

पर इस दिन मिलेगा अपडेट

HR Breaking News (नई दिल्ली)। आमतौर पर लोग पारंपरिक रूप से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) में पैसा लगाना ज्‍यादा सुरक्षित और आसान समझते हैं. बिना जोखिम उठाए फिक्‍स्‍ड इनकम के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट सबसे लोकप्रिय विकल्‍प है. प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के कॉमर्शियल बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी (Bank FDs) की सुविधा मिलती है. बैंकों के अलावा पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स में भी टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) की सुविधा मिलती है. इसमें 1, 2, 3, और 5 साल की अवधि के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करा सकते हैं. अगर अगले 5 साल के लिए डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो बैंक एफडी या पोस्‍ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. यहां कैलकुलेशन से जानते हैं कि 5 लाख रुपये के 5 साल के लिए डिपॉजिट पर SBI और Post Office में कितनी ब्‍याज से इनकम होती है.

SBI: ₹5 लाख जमा पर इनकम

SBI में 5 साल की FD पर रेगुलर कस्‍टमर को 6.50 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 7.50 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. अब 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर रेगुलर कस्‍टमर को 6,90,210 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 1,90,210 रुपये की कमाई होगी. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से इनकम 2,24,974 रुपये होंगे. SBI की यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 15 फरवरी 2023 से लागू हैं.SBI FD Vs Post Office TD

महिलाओ को मिलेगा फ्री सोलर स्टोव, मिलने के लिए

यहां से ऑनलाईन आवेदन करें।

Post Office: ₹5 लाख जमा पर कमाई

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की FD पर सभी ग्राहकों को 1 अप्रैल 2023 से 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. अब 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर कस्‍टमर को 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 2,24,974 रुपये की कमाई होगी.

High Court ने कहा- सिबिल स्कोर खराब होने पर भी इस लोन को रिजेक्ट नहीं कर सकते बैंक, SBI को लगाई कड़ी फटकार
FDs पर टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदाSBI FD Vs Post Office TD

पीएम आवास योजना की नई लिस्ट में नाम चेक करने

के लिए यहां से लिस्ट देखें

SBI FD या पोस्‍ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट में 5 साल की एफडी पर टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा मिलता है. इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. यहां यह ध्‍यान रखें कि एफडी में मैच्‍योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍सेबल होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button